*लघु उद्योग भारती मध्य भारत प्रांत की दो दिवसीय आंचलिक बैठक*
ग्वालियर: (प्रवीण चित्रांश) कार्य, कार्यकता और संगठन के विस्तार को लेकर लघु उद्योग भारती के मध्य भारत प्रांत की दो दिवसीय बैठक आज ग्वालियर के आईआई टीटीएम के अतिथि गृह सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री प्रकाश चंद्र जी कहा कि देश के वैभव को आगे ले जाने का जो यज्ञ चल रहा है उसमें उद्यमियों को भी सहभागी बनना है, देश में कृषि के बाद msme ही एक मात्र सेक्टर है जो कि देश रोजगार के सृजन का कार्य करता है। ऐसे में लघु उद्योग भारती के कार्यकर्ता की जवाबदेही है कि वह संगठन को निमित्त मानकर अपने दायित्व के साथ न्याय कर राष्ट्र को परम वैभव तक पहुंचाने में सहायक बने।
लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और मध्य प्रदेश के प्रभारी श्री ताराचंद गोयल जी मध्य भारत की इकाइयों के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि संगठन का मूल कार्य संगठन का विस्तार के साथ साथ कार्यकर्ता निर्माण पर कार्य करना हमारा ध्येय होना चाहिए।श्री गोयल ने कार्यकताओं से मुखातिब होते हुए कहा कि कार्यकताओं में कार्य का विभाजन होना, प्रवास की जवाबदेही तय होना, जिलों का प्रभार तय होना,महिला इकाइयों का गठन होना इन सब कार्यों पर योजना से कार्य हो तो संगठन का विस्तार होगा।
बैठक में लघु उद्योग भारती प्रदेश अध्यक्ष राजेश मिश्रा जी ने उद्योग विकास अनुदान पर उधमियों को वर्कशॉप के माध्यम जानकारी दी।
बैठक में लघु उद्योग भारती के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, स्वावलंबन भारत अभियान के अखिल भारतीय सह संयोजक जितेंद्र गुप्त जी, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वज्जू भाई बगासिया जी, प्रदेश अध्यक्ष राजेश मिश्रा जी, प्रदेश महामंत्री अरुण सोनी जी, मध्य भारत प्रांत के अध्यक्ष सोबरन सिंह तोमर, महामंत्री विनोद नायर जी सहित मध्य भारत प्रांत के सभी जिलों की इकाई के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।






0 Comments