लघु उद्योग भारती मप्र का स्टार्टअप एवं उद्यमी महाकुंभ 2025

*2 दिवसीय उधोग महाकुंभ 23  अगस्त से भोपाल में*

*गोविंदपुरा औधोगिक क्षेत्र में बने नवीन प्रदेश कार्यालय भवन का होगा लोकार्पण*

भोपाल: लघु उधोग भारती मप्र द्वारा आगामी 23 -24 अगस्त को भोपाल में दो दिवसीय *स्टार्टअप एवं उद्यमी महाकुंभ 2025* आयोजित किया जा रहा हैं।

 इस  समारोह में लघु उधोग भारती मप्र के नवीन प्रदेश कार्यालय भवन का लोकार्पण भी किया जावेगा।

आयोजन के विषय मे जानकारी देते हुए लघु उद्योग भारती के प्रदेश महामंत्री श्री अरुण सोनी ने बताया कि  23-24 अगस्त को भोपाल में *स्टार्टअप एवं उद्यमी महाकुंभ 2025* आयोजित किया जा रहा हैं, जिसमें गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र में बने लघु उधोग भारती के नवीन भवन का लोकार्पण किया जाएगा। 


श्री सोनी ने बताया कि इस दो दिवसीय आयोजन में प्रदेश भर से उद्यमी शामिल होंगे जिसमे प्रदेश में नवीन लघु उद्योग स्थापित करने, महिला उद्यमियों के कार्यो को बढ़ाने एवं प्रदेश भर में लघु उद्योग से जुड़े उद्यमियों के कार्य को कैसे आगे बढ़ाया जाए, लघु उधोग से जुड़े हुए उद्यमियों  को व्यापार में आने कठिनाइयों पर भी विमर्श होगा।


 इस आयोजन के संदर्भ में विगत दिवस लघु उद्योग भारती के प्रदेश कार्यालय भोपाल में बैठक आयोजित की गई।

उधोग महाकुंभ 2025 की तैयारियों एवं आयोजन को लेकर लघु उधोग भारती प्रदेश भर में बैठक कर रहा है आगामी योजना एवं कार्यक्रम की जानकारी संगठन द्वारा शीघ्र ही जारी की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments