सोना चांदी के भाव में मंदी, खरीददारी का सुनहरा अवसर

 

नई दिल्ली: सोने और चांदी दोनों की कीमतों में आज गिरावट देखने को मिली है. इस समय गोल्ड की खरीदारी करने का अच्छा मौका है.दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने का भाव 51000 के पार बंद हुआ है. HDFC Securities ने इस बारे में जानकारी दी है.

कितना सस्ता हो गया सोना?
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 289 रुपये की गिरावट के साथ 51,877 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया है. वहीं, इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 52,166 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

कितनी सस्ती हो गई चांदी?
इसके अलावा चांदी की कीमतों की बात करें तो चांदी भी 841 रुपये की गिरावट के साथ 58,480 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 59,321 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

ग्लोबल मार्केट का कैसा रहा हाल?
इसके अलावा इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो यहां पर सोना और चांदी दोनों की कीमतों में स्थिरता रहा है. सोना 1,771 डॉलर प्रति औंस पर रहा है. वहीं, चांदी 20.25 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर बनी हुई थीं.

Post a Comment

0 Comments