नई दिल्ली: पाकिस्तान में पिछलों कई दिनों से सियासी घमासान चल रहा है. पाकिस्तानी संसद में इमरान खिलाफ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हुई. इस दौरान उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इस दौरान सदन में कई बार तीखी बहस देखने को मिली. स्पीकर ने सदन को कई बार स्थगित भी किया. इमरान सरकार गिरने के बाद वहां के नए पीएम शहबाज शरीफ होंगे. आइए बताते हैं पाकिस्तान से जुड़ी 10 बड़ी बातें.
पाकिस्तानी सियासत की 10 बड़ी बातें
1. पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार किसी प्रधानमंत्री को अविश्वास प्रस्ताव के जरिए कुर्सी से हटा दिया गया है. पाकिस्तान नेशनल असेंबली में कल (शनिवार को) देर रात इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हुई, जिसके समर्थन में 174 वोट पड़े.
2. इमरान खान आधी रात को प्रधानमंत्री आवास से अपना साजो-सामान बांधकर निकल गए. अब पाकिस्तान में आज (रविवार को) नया प्रधानमंत्री चुना जाएगा.
3. दोपहर 2 बजे तक पीएम पद के लिए नॉमिनेशन होगा. 3 बजे तक स्क्रूटनी होगी और 11 अप्रैल को पाकिस्तान को नया पीएम मिल जाएगा. जिसका नाम पहले से ही तय हो चुका है. नवाज शरीफ की पार्टी के नेता शहबाज शरीफ अब पाकिस्तान के नए पीएम होंगे.
4. इमरान खान सरकार की विदाई के बाद PML-N के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने सदन को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि ये पाकिस्तान के लिए नया दिन है. हम बदला लेने नहीं आए.
5. नवाज शरीफ की पार्टी PML-N का दिमाग माने जाने वाले शहबाज शरीफ के लिए पाकिस्तान की ये कुर्सी आसान नहीं होगी. क्योंकि जिस पाकिस्तान का जिम्मा वो संभालने वाले हैं, वो पाकिस्तान कई मुसीबतों से पहले ही जूझ रहा है. शाहबाज के सामने अर्थव्यवस्था, विदेश नीति के साथ सेना की चुनौतियां भी है.
6. पाकिस्तान के पूर्व सूचना मंत्री ने कहा है कि पाकिस्तान के लिए आज का दिन दुखद रहा. उन्होंने कहा कि लुटेरों की घर वापसी हो गई है. फवाद चौधरी ने कहा कि अभी हाल ही में प्रधानमंत्री इमरान खान को प्रधानमंत्री आवास से विदा किया गया है. वे शालीनता से वहां से चले गए हैं. एक पाकिस्तानी होने पर गर्व महसूस कर रहा हूं और उनके जैसा नेता पाकर धन्य हूं.
0 Comments