भोपाल: मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों (MP Employees Pensioners) के लिए शिवराज सरकार बड़ी खुशखबरी लेकर आई है. शिवराज सरकार ने बढ़े हुए 11% की महंगाई भत्ते के आदेश जारी कर दिए गए है. अब वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश के बाद एमपी के कर्मचारियों को केन्द्र के समान 31% महंगाई भत्ता मिलेगा. इससे प्रदेश के 4.50 लाख कर्मचारियों को 1 अप्रैल 2022 से 31 प्रतिशत महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) का फायदा मिलेगा. इस बढोतरी से कर्मचारियों की सैलरी में 25000 तक का इजाफा होगा.
अभी मिल रहा 20% डीए
बता दें कि वर्तमान में प्रदेश के कर्मचारियों को 20% महंगाई भत्ता मिल रहा है और अब 1 अप्रैल 2022 से 11% DA बढ़ने के बाद 31% डीए दिया जाएगा. इस संबंध में मध्य प्रदेश वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिए है, इसका लाभ प्रदेश के आईएएस, आईपीएस, आईएमएस, राज्य सरकार के अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षक सहित लाखों नियमित और 60 हजार के करीब कार्यभारित कर्मचारियों को मिलेगा.
जानें किसकी कितनी बढ़ेगी सैलरी
DA बढ़ने से कर्मचारियों के वेतन में 3 से 12 हजार रुपये का इजाफा होगा. कर्मचारी नेताओं के अनुसार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के वेतन में 3-4 हजार, तृतीय श्रेणी को 5-6, द्वितीय श्रेणी को 6-9 और प्रथम श्रेणी के अधिकारी को 9 से 12 हजार रुपये तक बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा.
0 Comments