इमरान खान के खिलाफ संसद में अविश्वास प्रस्ताव पेश, 31 मार्च को होगी बहस


 नई दिल्ली: पाकिस्तान में इमरान खान सरकार पर अब सबसे बड़ा खतरा मंडराने लगा है. नेशनल असेंबली में सोमवार को इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया गया है. नेता विपक्ष शहबाज शरीफ ने इस प्रस्ताव को सदन में पेश किया. इस प्रस्ताव को संसद की मंजूरी भी मिल चुकी है और इस पर 31 मार्च को बहस होनी है.

अविश्वास प्रस्ताव की वजह से पाकिस्तान का सियासी पारा चढ़ता जा रहा है, जिसका अगले हफ्ते के आखिर तक नतीजा दिख सकता है. इमरान सरकार को गिराने के लिए 342 सदस्यीय नेशनल असेंबली में विपक्ष को 172 वोटों की जरूरत होगी. नेशनल असेंबली में इमरान खान की पार्टी PTI के 155 सदस्य हैं और उन्हें भी सरकार बचाने के लिए 172 सदस्यों की जरूरत पड़ेगी.

Post a Comment

0 Comments