लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव (Uttar Pradesh Election) में चौथे चरण के वोटिंग जारी है. इस दौरान लखीमपुर खीरी जिले की सदर विधानसभा सीट पर EVM से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. लखीमपुर सदर विधानसभा क्षेत्र के कादीपुर सानी पोलिंग बूथ पर लगी ईवीएम में किसी शरारती तत्व ने फेवीक्विक डाल दिया, जिसके चलते करीब डेढ़ घंटे तक मतदान बाधित रहा.
शिकायत के बाद हरकत में आया आयोग
मीडिया से बात करते हुए पूर्व विधायक और समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा ने कहा, 'किसी ने शरारत करते हुए पहले नंबर पर जो हमारा बटन है, उसमें फेवीक्विक डाल दिया. इस वजह से वो बटन दब ही नहीं रहा था. हमने इस बारे में तत्काल शिकायत की, जिसके बाद चुनाव आयोग हरकत में आया. इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक वोटिंग रुकी रही'.
0 Comments