मुंबई में जल्द ही lockdown लग सकता है. यहां के मेयर ने कहा अगर रोज 20,000 के करीब कोरोना के मामले दर्ज हुए थे उन्हें lockdown लगाने पर मजबूर होना पड़ सकता है.
मुंबई: lockdown News: ओमिक्रान वैरिएंट के बढ़ते प्रकोप से भारत अलर्ट है. हालांकि, सरकार की तरफ से बार-बार कहा जा रहा है कि यह वायरस कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट से कम खतरनाक है, लेकिन बढ़ते मामले लगातार चिंता बढ़ा रहे हैं. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में Lockdown लग सकता है. यहां की मेयर किशोरी पेडनेकर ने इसके संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि अगर महाराष्ट्र में रोज कोरोना के 2,000 का आंकड़ा पार होता है तो उन्हें Lockdown लगाने पर मजबूर होना पड़ेगा
दिल्ली में लगेगा वीकेंड कर्फ्यू
उधर, राजधानी दिल्ली में भी तेजी से बढ़ रहे मामलों पर काबू पाने की कोशिशों के बीच डीडीएमए (DDMA) की बैठक खत्म हो गई है. जिसमें राजधानी दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला हुआ है. बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद आज कोरोना संक्रमित हो गए हैं. फिलहाल वह आइसोलेट हैं. ओमीक्रॉन के माइल्ड होने के दावों के बावजूद जिस तेजी से कोरोना दिल्ली में पैर पसार रहा है, उसका आंकड़ा धीरे धीरे चिंताजनक होता जा रहा है.
झारखंड में आज से Mini Lockdown लागू, बढ़ी सख्ती
उधर, झारखंड में आज से Mini Lockdown लागू होगा. दरअसल, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यहां पर सभी स्कूल-दुकान से लेकर धार्मिक स्थलों पर पांबदियां लगाई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन काफी अलर्ट है. लगातार यहां पर सख्त पाबंदी लगाई जा रही है. बता दें किदेश के कई राज्यों में बढ़ते ओमिक्रॉन के मामलो के बाद सख्त से सख्त नियम लागू किए जा रहे हैं और कोरोना नियमों का उल्लघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.
हरियाणा के बाद पंजाब में भी नाइट कर्फ्यू
वहीं हरियाणा के बाद अब पंजाब सरकार ने भी राज्य में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है. नाइट कर्फ्यू रात 10 से सुबह 5 बजे तक रहेगा. इसके साथ ही राज्य में सभी शिक्षण संस्थानों को 15 जनवरी तक बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. इस संबंध में गृह विभाग ने सभी जिला उपायुक्तों को निर्देश दे दिए हैं.
0 Comments