भारत में कोरोना संक्रमण के मामले हर रोज़ तेज़ी से बढ़ रहे हैं. बीते तीन दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले लगातार एक लाख के आंकड़े को पार कर रहे हैं. आठ जनवरी को तो देश में कोरोना संक्रमण के डेढ़ लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए थे.
कोविड-19 के प्रसार का संकेत देने वाला आर फैक्टर या आर वैल्यू इस सप्ताह चार दर्ज किया गया है. ये इस बात का इशारा है कि संक्रमण के प्रसार की दर बहुत अधिक है. आर फैक्टर बताता है कि एक संक्रमित व्यक्ति कितने लोगों को संक्रमित कर सकता है. अगर यह फैक्टर एक नीचे चला जाता है तो इस महामारी को ख़त्म माना जाएगा.
आईआईटी मद्रास के शुरुआती विश्लेषण में तीसरी लहर के एक से 15 फ़रवरी के बीच पीक पर पहुंचने की आशंका जताई है.
आईआईटी मद्रास की कम्प्यूटेशनल मॉडलिंग के प्रारंभिक विश्लेषण के आधार पर पिछले सप्ताह आर फैक्टर राष्ट्रीय स्तर पर 2.9 के लगभग था. इस सप्ताह यह संख्या चार दर्ज की गई है.अख़बार के अनुसार दिल्ली में आर वैल्यू 4.35 है, बिहार में ये 4.55, झारखंड में 5.0 और उत्तर प्रदेश में 3.32 है.
0 Comments