नई दिल्ली. देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार शाम 4 बजे मंत्रिपरिषद की एक अहम बैठक बुलाई है. इस बैठक में कोरोना के स्थिति पर चर्चा होगी. रिपोर्ट के मुताबिक इस बैठक में सभी मंत्रियों (Ministers) के शामिल होने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि बैठक में उत्तर प्रदेश और पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा भी हो सकती है.
पिछले गुरुवार को भी हुई थी उच्च स्तरीय बैठक
बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पिछले गुरुवार को भी एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी, जिसमें कोरोना महामारी की स्थिति पर चर्चा हुई. इस दौरान पीएम ने अधिकारियों से ओमिक्रॉन प्रसार के बीच अधिक सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए थे. केंद्र ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर अधिक सावधानी बरतने और कोरोना नियमों के पालन कराने के लिए की सलाह दी थी.
0 Comments