मध्यप्रदेश स्कूली शिक्षा विभाग ने कोविड केयर प्रोग्राम 'Well-being and Immunity' शुरू किया है। शिक्षा विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार राज्य के स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार ने इस कार्यक्रम का ऑनलाइन शुभारंभ किया। शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा सरकार इस कार्यक्रम के जरिए लोगों में इम्युनिटी बढ़ाना, शिक्षकों और छात्रों की शारीरिक और मानसिक सेहत बेहतर पर काम किया जाएगा। जिससे कि वे इस महामारी के प्रभाव से बाहर आ सकें।
यह कार्यक्रम आर्ट ऑफ लिविंग और योग प्रशिक्षकों की सहयोग से शुरू किया गया। इस कार्यक्रम के तहत लोगों को योग का महत्व और योग का प्रशिक्षणदिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना से अनाथ हुए (जिनके माता-पिता दोनों का देहांत हो गया है) बच्चों को 5000 रुपए प्रतिमाह की सहायता राशि, निशुल्क राशन और 12वीं तक निशुल्क शिक्षा देने का ऐलान किया है। इसके अलावा राज्य सरकार ने ऐसे बच्चों उच्च शिक्षा में अध्ययन के लिए आर्थिक सहायता करने का ऐलान किया है। इस योजना का लाभ वे बच्चे ले सकेंगे जिने पैरेंट्स की मृत्यु 1 मार्च 2021 से 30 जून 2021 के बीच हुई हो।
0 Comments